जिला संवादाता अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट फतेहपुर से।
*👉पीड़िता पर सुलह समझौता के लिए लगातार बनाया जा रहा दबाव जिसमें पुलिस की भूमिका अहम-❗*
*👉हुसैनगंज थाने की पुलिस पर अब नहीं रहा भरोसा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मिलकर मांगेंगी न्याय-❕*
*👉24 फरवरी को पीड़िता की होनी है शादी,लेकिन दबंगों के कहर से पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है-❓*
*👉मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम भी शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर लगाएंगी न्याय की गुहार–पीड़ित परिजन-‼️*
(अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट ‼️
✍️फतेहपुर जनपद में लगातार दबंगों का कहर देखने को मिल रहा है।जहां सफेदपोश नेताओं की आड़ में दबंग व्यक्ति अपनी दबंगई करते दिखाई देते हैं और पुलिस देखते हुए भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाती है क्योंकि पुलिस को भी सफेदपोश नेताओं की चापलूसी करना और उनके इशारे पर कार्य करती दिखाई देती है‼️
👉आपको बताते चलें कि जनपद के थाना हुसैनगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने कल 01 फरवरी को तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मीडिया से मुखातिब हुई और अपनी पीड़ा व्यक्त की उसने बताया कि उनके ही क्षेत्र भिटारी