भाजपा ज़िलाध्यक्ष का हुआ सम्मान समारोह आयोजित
महासंघ एवं वैश्य समाज के पदाधिकारी रहे उपस्थित
गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट
गुना । भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के पुनः निर्वाचित होने पर वैश्य समाज तथा व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास साँवरा हाउस पर एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजन अभिनंदन समारोह के रूप में किया गया । जिले की कमान पुनः मज़बूत हाथों में सोंपी जाने की ख़ुशी में ज़िलाध्यक्ष के आगमन पर आतिशबाजी की गई एवं दोनों ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पहारों से ज़िलाध्यक्ष का भावभीना स्वागत सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम नव निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष को तिलक लगाकर शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया । तदुपरांत सम्मान का सिलसिला तक़रीबन आधा घंटा लगातार चलता रहा ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेश अग्रवाल द्वारा जहां ज़िलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की गई वहीं ज़िलाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक समस्या में स्वयं के चौबीसों घंटे साथ खड़े होने की बात कही गई एवं अपनी ताजपोशी का श्रेय सभी उपस्थित गणमान्य जनों को दिया गया । कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से विजय जैन,यशवंत अग्रवाल,डीएन नीखरा , संजय जैन कामिनी,अनिल जैन अंकल,राजेंद्र अग्रवाल,एड. पवन जैन,संजय विजयवर्गीय , प्रधुम्न जैन,सुवोध जैन, अनिल गर्ग,राजू टोंग्या,विनोद खण्डेलवाल,सीताराम नाटानी, सतवीर सिंह सूद लकी , संजीव जैन, अंकुर दुसाज , आनंद कृष्णानी , विजय सिंह परिहार, भरत पालीवाल , अनुपम तिवारी , विकास जैन नख़राली , सुरेश रघुवंशी , मनीष भार्गव , सुरेश अरोरा ,नीरज अग्रवाल , अभिषेक जैन टिंकल ,शैलेष विजयवर्गीय , सुनील सोनी , चंद्रेश जैन , सुरेंद्र सेठ , विजय गुप्ता , अनिल ढींगरा, दीपक जैन , राहुल गोयल , प्रदीप धाकड़ , राहुल जैन एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।