श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह

 

श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह


गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट 


गुना । स्थानीय नानाखेड़ी क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में श्री राधा कृष्ण समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ । पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसका श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,आज सुबह एबी रोड स्थित गायत्री मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्तिभाव से चल रही थीं । जबकि युवा भजनों की धुन पर नृत्य करते नजर आए। बैंड-बाजों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल उत्पन्न कर दिया। यात्रा एबी रोड व पीपरोदा रोड से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची, जहां श्री गणेश पूजन, मंडल स्थापना, जल अधिवास और अन्नादिवास जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। रविवार को देव पूजन, पुष्पादिवास, फलादिवास, अग्नि स्थापना और शय्याधिवास जैसी धार्मिक प्रक्रियाएं संपन्न की जाएंगी। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने