सुबह सवेरे खास खबरों पर एक नज़र

 सुबह सवेरे खास खबरों पर एक नज़र


मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करेगा US, ट्रंप का बड़ा ऐलान


ट्रंप ने PM मोदी को बताया महान, गिफ्ट की 'अवर जर्नी टुगेदर' किताब


पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया भारत आने का निमंत्रण


टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया जाएगा, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मोदी


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से साथ खड़े हैं भारत-अमेरिका: PM मोदी


2030 तक दोगुना करेंगे भारत-अमेरिका व्यापार: पीएम मोदी


हम मिलकर बनाएंगे बेहतर विश्व: पीएम मोदी


ट्रंप ने दोनों देशों के संबंधों को संजोया', साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी


'टैरिफ को लेकर पीएम मोदी से हुई बातचीत', साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप


आतंकवाद से मिलकर लड़ेगा भारत और अमेरिका: ट्रंप


एशिया प्रशांत के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण: डोनाल्ड ट्रंप


भारत से रक्षा कारोबार में होगी बढ़ोतरी, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डोनाल्ड ट्रंप


'भारत का अपना पक्ष है शांति...', रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले पीएम मोदी


'मोदी महान नेता है...बड़े काम कर रहे हैं', बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


'हमारे मिलने का मतलब एक और एक...11 होता है', डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर बोले पीएम मोदी

___ 

 

महाकुम्भ में तीसरी बार लगी आग, 22 पुलिसकर्मियों का सामान जलकर राख

.

प्रयागराज: महाकुंभ में आज रिजर्व पुलिस कैंप नागवासुकी सेक्टर नंबर 06 में पुलिस के तंबुओं में शॉर्ट शर्किट से आग लगने से 22 पुलिस कर्मियों का लाखों का सामान मिनटों में जलकर राख होगा गया मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी व फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया, आग इतनी तेजी से लगी कि पुलिस अपनी वर्दी तक जलने से नहीं बचा पाई, अधिकारियों ने हर संभव मदद, व आर्थिक मदद का आश्वाशन दिया है, पीड़ित पुलिस कर्मियों को 07 दिवस का आकस्मिक अवकाश देने की आशंका जताई जा रही है।


 नाना पटोले का इस्तीफा मंजूर, हर्षवर्धन सपकाल बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष


कांग्रेस ने हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी की ओर से एक लेटर जारी कर जानकारी दी गई कि हर्षवर्धन सपकाल अब से महाराष्ट्र कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।


 CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए फेरे, प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू भी पहुंचीं

.

दिल्ली: सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हो गई है। यह ऐतिहासिक शादी 12 फरवरी की रात हुई है। पूनम गुप्ता अभी राष्ट्रपति की पीएसओ हैं, राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से उनकी शादी हुई है। दोनों की शादी में परिवार के करीबी लोग और वीआईपी मेहमान पहुंचे थे। रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वर-वधू को आशीर्वाद देन पहुंची थीं।


लखनऊ में फर्जी JE बनकर वसूली करने वाला गिरफ्तार

.

लखनऊ: गौतमपल्ली पुलिस ने ऋतिक खरे को किया अरेस्ट। फर्जी अधिकारी बनकर करता था लोगों से वसूली। पीड़ित अंकित की शिकायत पर मामला दर्ज। फर्जी DVA आईडी कार्ड समेत कई चीजें बरामद। आरोपी लखनऊ के कटरा मकबूलगंज का निवासी। 


 लखनऊ:

यूपी के एक पीसीएस अधिकारी को बर्खास्त किया गया। PCS गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त किया गया। सरकार ने वित्तीय मामले में की बर्खास्तगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने