परीक्षा के समय लाउडस्पीकर की आवाज पर नियंत्रण नहीं अधिकारी दे रहे हैं आश्वासन

 

परीक्षा के समय लाउडस्पीकर की आवाज पर नियंत्रण नहीं अधिकारी दे रहे हैं आश्वासन,


ओम प्रकाश कसेरा

जावद विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है इसके बावजूद धार्मिक स्थलों के ऊपर से प्रातः के समय तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं और अधिकारी पिछले 2 महीने से लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित किए जाने का आश्वासन दे रहे हैं परंतु वे लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने में असफल रहे,


मुख्यमंत्री के आदेश का असर नहीं, दिनांक 13 दिसंबर 2023 को सत्ता संभालने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पहला आदेश जारी किया गया था कि धार्मिक स्थलों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को हटाया जाए एवं उनकी आवाज को नियंत्रित किया जाए,

परंतु अधिकारियों के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिए जाने के कारण मुख्यमंत्री के आदेश का असर दिखाई नहीं दे रहा है और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर की तेज से आमजन को परेशानी हो रही है,


लाउडस्पीकर की तेज आवाज यहां पर सुनाई देती है, बस स्टैंड पुलिया के आसपास, रामपुरा दरवाजा के आसपास, खर्रा चौक के आसपास, अठाना दरवाजा बाहर एवं रूपारेल से आगे सहित नगर में स्थित कुछ धार्मिक स्थलों के ऊपर से प्रातः के समय लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनाई देती है,

जिससे प्रातः के समय पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों एवं अपने दैनिक कार्य करने वाले लोगों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज से असुविधा महसूस होती है, हालात यह है की लाउडस्पीकर की तेज आवाज को जानबूझकर नियंत्रित नहीं किया जा रहा है, और इसी के चलते एक दूसरे के धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनाई देती है, तेज आवाज को कोई भी नियंत्रित नहीं करना चाहता चाहे इसके लिए प्रातः के समय पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों एवं दैनिक कार्य करने वाले आम लोगों को असुविधा महसूस हो रही हो फिर भी कुछ लोग धार्मिक स्थल के ऊपर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा रहे हैं

और इसी कार्य को वह अपनी शान समझते हैं,


विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है, लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी किए गए आदेश अनुसार

कक्षा 9 की परीक्षाएं प्रातः 10 बजे दोपहर एक बजे तक 5 फरवरी से जारी होकर आगामी 22 फरवरी तक जारी रहेगी, इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं दो पहर 2 से शाम 5 बजे तक 3 फरवरी से जारी होकर आगामी 22 फरवरी तक जारी रहेगी,

वही कक्षा 5 की परीक्षा 24 फरवरी से एक मार्च दोपहर 2 से शाम 4:30 तक, कक्षा 8 की परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ होकर दोपहर 2 से शाम 4:30, 5 मार्च तक कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च प्रातः 9 से दोपहर 12,

एवं कक्षा 12 की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च एक महीना जारी रहेगी,

अब देखना यह है की परीक्षा के दिनों में भी धार्मिक स्थलों के ऊपर से बजाए जा रहे लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित किया जाता है या नहीं,


19 दिसंबर को दिया था ज्ञापन, पिछले वर्ष 19 दिसंबर को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार मयूरी जोक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि नगर में कुछ धार्मिक स्थलों के ऊपर से प्रातः के समय तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने की मांग ज्ञापन के द्वारा की गई थी, एक महीना 24 दिन बीत जाने के बाद भी ज्ञापन के विषय में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई,


एसडीओपी निकिता सिंह से इस संबंध मैं चर्चा की गई, उन्होंने कहा लाउडस्पीकर की तेज आवाज एवं अन्य विषय को लेकर आज बुधवार शाम को जनपद कक्षा में एक मीटिंग रखी गई है उस दौरान सभी विषय पर चर्चा की जाएगी,


तहसीलदार मयूरी जोक

से इस संबंध में सवाल किया गया की बच्चों की परीक्षाएं चल रही है और धार्मिक स्थल के ऊपर से लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुनाई देती है, 19 दिसंबर को हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर आपको ज्ञापन दिया गया था, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई,

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा थाना अधिकारी से चर्चा कर परीक्षा के समय लाउडस्पीकर की तेज आवाज को नियंत्रित करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा,


एसडीएम प्रीति संघवी से इस विषय में चर्चा करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा वह किसी कार्य में अभी व्यस्त हैं बाद में चर्चा करेंगी,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने