अम्बेडकरनगर- पंडित त्रिलोकी नाथ स्मारक इंटर कालेज हथिनाराज पिपरी में वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण व पूर्व विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दिया। समारोह में अतिथियों द्वारा सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं व स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए नियमित समय निकालना चाहिए और परीक्षा के समय घबराना नहीं चाहिए।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है इसलिए बच्चों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच छोटू लाल मीणा ने उच्च शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से उठकर ही आगे चलकर बड़े अधिकारी बनते है।
पूर्व विधायक अनीता कमल व बसखारी नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाती है और विकास में चार चांद लगते हैं। विशिष्ट अतिथि तेज प्रताप गहलोत ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना अध्यापकगणों का मूल कर्तव्य होना चाहिए, जिससे बच्चों में मानवीय गुणों का संचार हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने किया। कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत व राजस्थानी गीत व मेवाड़ी व हरियाणवी गीतों पर विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किए। नाटक, कविता पाठ व दोहे भी प्रस्तुत किए। शिक्षक संघ संकेत मंडल अध्यक्ष डॉ उदय राय मिश्र ने शिक्षा की गुणवत्ता व महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं प्रधानाचार्य संजय यादव ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर शैलजा मिश्रा,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज रामनगर प्रधानाचार्य रणविजय राव, राम समुझ त्रिपाठी योग प्रक्षिक्षक डॉक्टर ललित त्रिपाठी, विनय पांडे, भगवान पांडे, श्याम नाथ शुक्ल, राहुल उपाध्याय बुद्धिराम यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।