स्क्रिप्ट बदायूं
एम.आरिफ खान
मोबाइल - 9997654490
*स्लग* हज़रत गूंगे शाह बावा के उर्स में जायरीनों का उमड़ा जन सैलाब !
*एंकर*- बदायूँ की ऐतिहासिक दरगाह हज़रत गूंगे शाह बावा के सालाना उर्स में जायरीनों के आने का सिलसिला लगातार जारी है ! लोग उर्स में लगे विशालकाय मेले में ख़रीदारी कर रहे हैं और चादरपोशी कर मन्नत मांग रहे हैं !
*वियो*- बदायूँ जिले में लम्बे समय तक चलने वाले हज़रत गूंगे शाह बावा रहम तुल्ला अलैह का सालाना उर्स पूरे शबाब पर है ! जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है ! कव्वाली का भी लोग लुत्फ़ उठाने के साथ ही अपनी मन्नत मांग रहे हैं ! काठ बाज़ार में भी खासी भीड़ देखी गई ! लोग अपनी अपनी पसंद की चीजें खरीदते देखे गये !
सज्जादानशीन ने बताया कि उर्स के दौरान सच्चे दिल से जायज मुराद मांगने वाले की झोली कभी खाली नहीं जाती !
एक माह तक चलने वाले उर्स में इस साल भी खासी रौनक है ! महिलाओं , व बच्चों में ख़ासा उत्साह देखा गया !
इस मौके पर पूर्व प्रधान यूनुस अली , चाँद मियां , विनोद शर्मा , रामवीर आदि मौजूद रहे !