भोपाल -
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिव्य एवं भक्तिमय वातावरण में पूर्वांचल शिव मंदिर भोपाल में शिव विवाह महोत्सव, पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण, अभिषेक पूजन एवं महाप्रसादी वितरण का विराट आयोजन संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान शिव और माता पार्वती के पावन विवाह का साक्षात्कार किया।अभिषेक पूजन में वैदिक मंत्रोच्चार और रुद्राभिषेक से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। शिवलिंग निर्माण के शुभ संकल्प के साथ भक्तों ने सेवा और समर्पण का परिचय दिया। भजन, कीर्तन और सत्संग से माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। अंत में भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने भक्तिपूर्वक प्रसादी ग्रहण की।यह भव्य आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा आध्यात्मिक अनुभव रहा, जिसमें शिवभक्ति की अद्भुत झलक देखने को मिली।