सुबह सवेरे देश प्रदेश की खास खबरों पर एक नज़र

 सुबह सवेरे देश प्रदेश की खास खबरों पर एक नज़र


🔸केरल के मलप्पुरम में फुटबॉल मैच से पहले हादसा, आतिशबाजी के दौरान 30 से ज्यादा लोग झुलसे


🔸अश्लील कमेंट- यूट्यूबर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार:कहा- इनके दिमाग में गंदगी; केंद्र से कहा- एक्शन लीजिए, वरना हम चुप नहीं बैठेंगे


🔸स्कूल गर्ल्स से रोजा रखवाते-कलमा पढ़वाते रेपिस्ट:अश्लील वीडियो से धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल कर रहा था गिरोह; कोई आरोपी मजदूर, कोई वेल्डिंग करने वाला


🔸यूक्रेन का ऐसा भीषण हमला, महीनों तक उबर नहीं पाएंगे पुतिन; रूस को तगड़ा नुकसान


🔸इजराइल की 1 हरकत पर बिदका हिजबुल्लाह! लेबनान से फिर जंग के आसार


🔸भारत-कतर के बीच 5 साल में व्यापार होगा डबल, अभी 14 अरब डॉलर का सालाना ट्रेड दोनों देशों के बीच होता है 


🔸'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदला...', सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी


🔸अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना का बड़ा ऑपरेशन, 30 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट


🔸पाकिस्तान की हिमाकत, संसद में प्रस्ताव कर की कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग


🔸PM Modi: परिवार संग पीएम मोदी से मिले ऋषि सुनक, भारत-ब्रिटेन संबंधों पर हुई चर्चा


🔸Delhi New CM: आज घोषित होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, सीएम पद के लिए कई नामों की है चर्चा


🔸ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत से गहराया विवाद, पीएम ओली से लेकर दूतावासों तक पहुँचा मामला


🔸गोगोई की पत्नी से जुड़ा मामला कोई 'जासूसी' नहीं, केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित : असम सीएम


🔸शेख हसीना का प्रत्यर्पण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की प्राथमिकता: प्रवक्ता


🔸'देश के दुश्मनों के साथ कांग्रेस', सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, चीन को दोस्त बताया था 

 ममता बनर्जी के बयान पर संत समाज में आक्रोश, महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने पर भड़के संत


🔸पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, तीन घंटे तक ठहरा रहा शहर


🔸नागरिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे जम्मू कश्मीर पुलिस: शाह


🔹CT 2025 : PAK vs NZ में ओपनिंग मुकाबला आज, हारे तो वापसी मुश्किल 


➡लखनऊ- विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर DM सख्त, समाज कल्याण अधिकारी को दिया नोटिस, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी नोटिस, जिला समाज कल्याण अधिकारी का वेतन रुका, डीएम विशाख जी ने अफसरों संग बैठक की थी, सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग को लेकर थी बैठक 


➡लखनऊ- बेखौफ दबंगो ने बीच सड़क पर की मारपीट, पीड़ित लोगों से लगाता रहा मदद की गुहार, 8-10 दबंगों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा , घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी, थाना सआदतगंज की कटरा बीजन क्षेत्र की घटना


➡लखनऊ- यूपी में अगले दो दिनों तक तेज बारिश के आसार, तेज बारिश के साथ गिरेगा तापमान , पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बदलाव, मौसम विभाग द्वारा दी गई है जानकारी, तेज बारिश के साथ तूफान की भी संभावना


➡लखनऊ- समय पर फ्लैट न देने पर LDA पर जुर्माना, 45 दिनों में जमा व जुर्माने की रकम देनी होगी, रकम न देने पर 12 प्रतिशत ब्याज देना होगा, विधिक व्यय के 10 हजार रुपये भी देने होंगे, जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनाया फैसला 


➡लखनऊ- MS अस्पताल संचालक की दबंगई आई सामने, संचालक ने किन्नर पर हमला कर किया लहूलुहान, नाराज किन्नरों ने थाने पर किया प्रदर्शन , थाना रहीमाबाद क्षेत्र के HP पेट्रोल पंप की घटना


➡संभल - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संभल दौरा आज , कल्कि धाम के स्थापना दिवस मौके पर शुभारंभ, कल्कि धाम में निर्माण का होगा शुभारंभ, पीएम ने किया था कल्कि धाम का शिलान्यास, एक वर्ष पूरा होने पर कल्कि धाम पहुंच रहीं गवर्नर, राज्यपाल पीएम श्री विद्यालय का करेंगी निरीक्षण, आज सुबह 10.50 बजे ऐचौडा कम्बौह पहुंचेंगी


➡बहराइच- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, बाइक चालक की मौत, साथ बैठे 2 घायल, गोंडा के विशुनपुर निवासी गौरी शंकर की मौत, 20 वर्षीय राज तिवारी व परवेश तिवारी घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गंभीर घायल होने पर दोनों लखनऊ रेफर, गोंडा जिले के निवासी है तीनों बाइक सवार, कोतवाली देहात क्षेत्र के रसूलपुर का मामला


➡उन्नाव - जिला महिला चिकित्सालय परिसर में लगाई रोक , महिला CMS ने परिसर में एंट्री पर लगाई रोक, परिसर में मीडिया पर्सन के प्रवेश पर लगाई रोक, महिला CMS ने दीवार पर सूचना की नोटिस लगाई, मीडिया की एंट्री पर भी CMS ने लगाई रोक, CMS की अनुमति के मिलने पर मीडिया को प्रवेश, महिला CMS का फरमान बना चर्चा का विषय, जिला महिला चिकित्सालय परिसर का मामला


➡मुजफ्फरनगर- SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, जिले भर में 13 महीनो में 140 मुठभेड़ हुई, 140 मुठभेड़ में 189 बदमाश घायल हुए, पुलिस मुठभेड़ में 302 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश ढेर भी हुए, पिछले 48 घंटे में पांच थानाक्षेत्र में मुठभेड़, पांचों मुठभेड़ में 7 बदमाश पैर से लंगड़े हुए, छपार, पुरकाजी, मीरापुर, शाहपुर, कोतवाली में मुठभेड़


➡जालौन- सामान खरीदने आए युवक पर चोरी का आरोप, दुकानदार ने गोलक से चोरी करना का आरोप लगाया, राहगीरों संग मिलकर दुकानदार ने युवक को पीटा, युवक की पत्नी ने हंगामा करते हुए दुकानदार को पीटा, महिला का हंगामा करने का वीडियो पर वायरल, उरई कोतवाली क्षेत्र के चौरसी मोड़ का मामला


➡कन्नौज - दो लाख के जेवर लेकर लुटेरी दुल्हन फरार, चढ़ावे में मिले थे करीब दो लाख के जेवर, पति, ससुरालीजनों को खिलाया नशीला पदार्थ, सभी को खाने में खिलाया नशीला पदार्थ, सुहागरात की रात दुल्हन घर से फरार, गुरसहायगंज के हनुमंत खेड़ा का मामला


➡फिरोजाबाद - जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर वसूली, 300 सौ रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, रिश्वत लेने का वीडियो शिकायतकर्ता ने बनाया , नगर आयुक्त से शिकायत करने पर रुपये हुए वापस, रिश्वत खोर कर्मचारी पर नहीं हुई कोई कार्रवाई , फ़िरोज़ाबाद नगर निगम का बताया जा रहा मामला


➡चंदौली - शराब के नशे में हुई चाकूबाजी की घटना , जानलेवा हमले में चंदन बिंद की हुई मौत, गंभीर घायल विजय बिंद जिला अस्पताल रेफर , ग्रामीणों ने आरोपी सोनू को पकड़कर पीटा, आरोपी का भी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी, पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद, दानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव का मामला


➡देहरादून- आज सुबह 9.30 बजे मंत्रिमंडिल की बैठक , मंत्रिमंडिल की बैठक में सीएम होंगे शामिल, देहरादून स्थित विधान सभा में होगी बैठक, आज सुबह 10.15 बजे CM का मुलाकात कार्यक्रम, 11 बजे विधान सभा की कार्यवाही में शामिल होंगे


➡दिल्ली- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय का उद्घाटन आज, दिल्ली में नए कार्यालय का होगा उद्घाटन समारोह, मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले होंगे शामिल, इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद, केशव कुंज है संघ के दिल्ली कार्यालय का नाम, दिल्ली में दोपहर 3 बजे होगा उद्घाटन कार्यक्रम


➡दिल्ली- दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह , समारोह में शामिल नहीं होंगे बिहार के सीएम, यात्रा की वजह से शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन भी समारोह में होंगे शामिल

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने