जलशक्ति मंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण:11.58 करोड़ की लागत से बना प्रेशर सिंचाई प्रणाली,7 गांवों के किसानों को फायदा
कोल्हुई थाना में स्थित मैनहवां गांव में दिनांक 16/02/2025 को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रत देव सिंह ने 11.58 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रेशर सिंचाई प्रणाली का लोकार्पण किया।साथ ही दो अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।इस महत्वपूर्ण परियोजना से मैनहवां,हरैया पंडित, पिपरही,लालपुर, पोखरभिंडा,और राजधानी गांव के 445 हैक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले करीब 1700 किसानों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मंत्री को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में कम कर रही है।उन्होंने बताया कि जहां ओपन चैनल से सिंचाई की सुविधा नहीं है और जलस्तर नीचे है,वहां इस तरह की प्रेशर सिंचाई प्रणाली स्थापित की जा रही है।
मंत्री ने जनता से सीधा संवाद किया और गांव की समस्याओं के बारे में पूछा,जिसपर लोगों ने वर्तमान सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सभी विकास कार्य हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने अधिकारियों को परियोजना स्थल तक पक्की सड़क बनवाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आनंद कुमार, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार,सहायक अभियंता उत्कर्ष कुमार यादव,मैनहवां के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह,युवा समाज सेवी बालमुकुंद उर्फ गुड्डू जायसवाल सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।