एक्टर सैफ अली को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले आटो ड्राइवर सम्मानित
बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले वाले ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है जिन्हें एक संस्था ने उसके काम को सराहा और उसे बतौर इनाम 11 हजार रुपए का चेक देकर उन्हें शॉल भेंट की। भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं और वो सालों से मुंबई में ऑटो चला रहे हैं। एक्टर को अस्पताल पहुंचाने के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे।