स्मार्ट मीटर के लिए मांगे पैसे तो दर्ज कराएं शिकायत

 स्मार्ट मीटर के लिए मांगे पैसे तो दर्ज कराएं शिकायत


स्मार्ट मीटर के नाम पर बढ़ रही पैसे मांगने और वसूली की शिकायतों को लेकर पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं के हित में टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1912 जारी किया गया है। कहा गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर यदि कोई भी पैसे मांगता है तो तत्काल संबधित नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने और बिजली उपयोग पर उपभोक्ताओं को अधिकार देने के उद्देश्य से स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ बिचौलियों के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां उपभोक्ताओं के बीच फैलाई जा रही हैं। जिनमें एक यह है कि स्मार्ट मीटर लगाने के पैसे लगते हैं। उपभोक्ता किसी भी तरह के बहकावे में आए बिना पूरे विश्वास के साथ स्मार्ट मीटर लगवाएं। यह मीटर पूरी तरह से निशुल्क है। यदि कोई भी आपसे रुपये मांगता है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन कर इसकी शिकायत करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने