मिल्क का हो गया है मंथन, जल्द ही मिल्कीपुर की जनता खाएगी मक्खन: जेपीएस राठौर
अयोध्या : मिल्कीपुर में मिल्क का मंथन कर दिया गया है जल्द ही भाजपा के कार्यकर्ता और मिल्कीपुर की जनता मक्खन खाने वाली है। जो सत्ताईस के सत्ताधीश का सपना देख रहे हैं उनका सपना पूरा होने वाला नहीं है। मिल्कीपुर के उप चुनाव की चर्चा पूरे देश में है लेकिन पूरे देश के लोग मतदान नहीं कर सकते मतदान आप सबको करना है। समय आ गया है लोकसभा की हार का बदला लेने का। यह बदला तब पूरा होगा, जब आप सपा को भारी अंतर से पराजित करेंगे। उक्त बातें सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अमानीगंज के देवरा गांव में प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि फैसला अब आप सबके हाथ है, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान की मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए। मोदी योगी ने देश के विकास और लोगों के लिए बहुत काम किए है। मिल्कीपुर जीतेगा तो विकास के मुख्य धारा से जुड़ेगा। कार्यक्रम को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, सियाराम रावत, बब्बन शुक्ला, पवन पांडे, अजय सिंह, अखंड पांडे, अनूप सिंह रानू आदि मौजूद रहे।