मुंबई - ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) लीजेंड फिल्म एक्टर तथा पोएट, कॉमेडियन, अभिनेता जाकिर खान से मुलाकात हुई। उनके बारे मे जानकारी प्राप्त हुई। जाकिर खान फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता हैं। फिल्म अभिनेता जाकिर खान ने 1990 में एक्टिंग डिप्लोमा बांद्रा के एक अकादमी ( पिपुल्स ऑफ द वर्ल्ड )से किया है। अभिनेता जाकिर खान ने टेलीविजन के टी. वी. सीरियलों में करीब चार हजार से ज्यादा एपिसोड में एक्टिंग कर चुके हैं अभी तक, सभी एपिसोड जाने माने सुपरहिट पापुलर टीवी सीरियलों के हैं । जैसे पवित्र रिश्ता में एक विलेन का रोल निभाया हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ में प्रत्यूष बनर्जी के साथ बालिका बधू में काम किया है। आज के डेट की नंबर वन टेलीविजन स्टार एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ( स्टार प्लस चैनल) के हसबैंड का किरदार भी निभा चुके हैं सी.आई. डी., सावधान इंडिया, क्राइम प्रेटोल, पुलिस फाइल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, चाचा चौधरी, छोटी बहू, अफसर बिटिया, घर की लक्ष्मी बेटियां इसके अलावा मैथोलॉजिकल कॉस्ट्यूम ड्रामा जैसे श्री गणेश, गणेश लीला, महादेव, महाभारत महाराणा प्रताप , झांसी की रानी और वीर शिवाजी इत्यादि में काम किया है। अभिनेता जाकिर खान ने अभी तक छोटी बड़ी पचहत्तर फिल्में कर चुके है जैसे संजय दत्त के साथ जिला गाजियाबाद, कादर खान और परेश रावल के साथ फंटूश, इरफान खान और जूही चावला के साथ साढ़े सात फेरे, जसपाल भट्टी के साथ भेद ( THE SECRET ) प्रेम चोपड़ा और असरानी के साथ 18.11 द सिक्रेसी जैकी श्रॉफ के साथ मैरिड टू अमेरिका, नसीरुद्दीन शाह और सोनू सूद के साथ मैक्सिमम, और प्रशांत नारायण के साथ दी सैटरडे नाइट, ऐसे हे काफी फिल्में हैं। इसके अलावा बालाजी टेलीफिल्म्स एकता कपूर के फेमस टी.वी.सीरियल पवित्र रिश्ता, क्यों की सांस भी कभी बहू थी और पवित्र बंधन, तथा यशराज प्रोडक्शन की तीन बड़ी फिल्में कर चुके हैं जैसे कैदी बैंड, इसके अलावा शाहरुख खान को जो अवॉर्ड 2015 में मिला था वहीं अवॉर्ड अभिनेता जाकिर खान को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड 2019 मिल चुका हैं। जाकिर खान ने एक्टिंग की शुरुआत अपने 12 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से भीड़ ( क्राउड ) में साइकल चलाकर की थी !!
जाकिर खान फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता मुंबई
byPankaj@123
-
0