गुमशुदा बेटियों की तलाश.......?
#पीड़ित ने बेटियों के गायब होने की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
#फतेहपुर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पीड़ित ने दी गई इस तहरीर मे बताया है की तीन किशोरियों (अंजली, श्रेया, और अंशिका त्रिपाठी) अचानक गायब हो गई है। बेटियों के गायब होने की घटना बेहद गंभीर है, क्योंकि तीनों छात्राएं एक ही समय के आसपास लापता हुई हैं।
तीनो लापता छात्राओं का विवरण
#अंजली:-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा, जो इंटर का पेपर देकर लौटने के बाद से गायब है।
#श्रेया: महर्षि कॉलोनी की निवासी।
#अंशिका त्रिपाठी: आज सुबह 5 बजे से लापता है।
#पता और संपर्क:- प्रार्थी मान सिंह का पता अस्ती कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 38/454, फतेहपुर है। संपर्क नंबर: 8563832033 और 8528839872।
अनुरोध:- प्रार्थी ने तीनों छात्राओं की तलाश के लिए तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और महर्षि कॉलोनी के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू किया।
#कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राव ने छात्राओं के दोस्तों और सहपाठियों से पूछताछ शुरू किया ।
अभिभावकों और अन्य परिजनों से संपर्क:
अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट