स्थानीय बस स्टैंड से नीमच जाने वाले मार्ग पर गांधी चौराहे के पास स्थित गांधी पार्क की बाउंड्री वॉल सड़क विस्तार के दौरान बुधवार को करीब 3:30 बजे हटा दी गई जिसको लेकर कल गुरुवार को प्रातः 10:00 से 11:30 बजे नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया सड़क निर्माण को लेकर यह है मामला नीमच एवं आसपास के जिलों में सुपर स्त्री शक्तिपीठ भादवा माता से तहसील जावद के अंतिम छोर गांव चडोल p.w.d लोक विभाग के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से जारी है 66 करोड रुपए की लागत एवं 50 किलोमीटर की दूरी के एरिया में निर्माण सड़क का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है स्थानीय गांधी चौराहे से रामपुर दरवाजा जाने वाले मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी सड़क निर्माण कार्य के दौरान गांधी पार्क की बाउंड्री वालों को हटा दिया जाने के विरोध में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए गांधी पार्क की बाउंड्री वालों का निर्माण फिर से कराए जाने की मांग की है जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को दिया गया ज्ञापन में दर्शाया गया है कि गांधी प्रतिमा स्थल एवं बाउंड्री वॉल यथावत रखने हेतु निवेदन किया गया है तीन बिंदुओं पर मांग की गई नंबर एक नगर में गांधी चौराहे पर मुख्य मार्ग के किनारे करीब 50 वर्ष पुरानी महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है जिसको तीनों और नगर परिषद द्वारा बाउंड्री वालों का निर्माण कराया गया यह रमारक महत्वपूर्ण होकर राष्ट्रीय धरोहर का महत्व स्थान रहता है नंबर दो शासन के लोग निर्माण विभाग द्वारा रामपुर दरवाजा नाले पर पुलिया का निर्माण किया गया तथा पुलिया से एड्रेस रोड दोनों और निर्माण दरी है निर्माण एजेंसी ने गांधी प्रतिमा स्थल की दक्षिणी दीवार गिरा दी गई एवं प्रतिभा स्थल पर 15 फीट चौड़े भूमि मनमानी तौर पर सड़क निर्माण में शामिल कर निर्माण करने हेतु कार्य शुरू कर दिया यह संपूर्ण कार्य न केवल अव्वैधानिक अपितु अविवेक पूणे है
गणतंत्र दिवस के 2 दिन पूर्व राष्ट्रीय महत्व के रमारक के साथ तोड़फोड़ करना दुर्भाग्य पूर्वक है परिषद भाजपा किसकी है इसलिए जानबूझकर अनुच्छेद अपमान कारक कार्रवाई करने पर आमद है इसलिए नगर के कांग्रेस जनों द्वारा एकजुट होकर मौके पर पहुंचकर गांधी पार्क की बाउंड्री वालों को हटाए जाने का कार्य रोकने का निवेदन किया अतः जिला प्रशासन से मांग की है कि इस संविधान से मामले को गंभीरता से लेते हुए गांधी प्रतिमा स्थल की बाउंड्री वॉल में जबरन सड़क बनाने का अवैध कार्य को रोक तथा गांधी प्रतिमा स्थल की भूमि एवं बाउंड्री वॉल यथावत रखने की निर्धारित जारी करने का कष्ट करें
एसडीएम चंद सिंह धारवे से इस संबंध में चर्चा की गई हो उन्होंने कहा वह पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से मामले की जानकारी प्राप्त करेंगे पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ नीरज अमलावार से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई उन्होंने कहा हम शासन के निर्देशक नियम अनुसार कार्य कर रहे हैं गांधी पार्क की बाउंड्री हटाए जाने के लिखित सूचना हमारे द्वारा नगर परिषद कार्यालय में प्रस्तुत की गई थी उसके बाद ही गांधी पार्क की बाउंड्री हटाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया जहां पर सड़क की चौड़ाई का कार्य करवाना है वहां पर किसी की बाउंड्री वॉल दुकान मकान आदि के बाहर चिड़िया आदि हटाए जाना आवश्यक है क्योंकि सड़क चौड़ाई के लिए जगह चाहिए जब जगह नहीं होगी तो सड़क की चौड़ाई कारण किस प्रकार होगा उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार होगा इस संबंध में नगर परिषद अधिकारी प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे मुख्य नगर पालिका अधिकारी जगजीवन शर्मा के इस विषय में कहना है सड़क निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इसमें नगर परिषद का हस्तक्षेप नहीं है फिर भी किसी को सड़क निर्माण कार्य से आप पूछती है तो वह जिले के अधिकारी से चर्चा करें कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड ले इस मामले को लेकर का हम विकास कार्य और सुंदरीकरण को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है गांधी चौराहे पर सड़क को प्राप्त चौड़ाई है राजनीतिक दुर्भाग्य के कारण गांधी पार्क के बाउंड्री वालों को हटाया जा रहा है जो उचित नहीं अगर गांधी पार्क करके बाउंड्री वालों का निर्माण फिर से नहीं कराया गया तो कांग्रेस पार्टी इसके लिए जिला स्तर पर आंदोलन करेगी
सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर शहजाद मंसूरी से जानकारी प्राप्त की गई उन्होंने कहा प्रशासन अधिकारियों को निर्देश अनुसार हम सड़क चौड़ा करने का कार्य कर रहे हैं प्रशासन के नियम के अनुसार जिस किसी की बाउंड्री वॉल पत्थर आदि आते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा इंजीनियर को बताया गया कि गांधी चौराहे से आगे जहां पर नहीं पुलिया का निर्माण हुआ है उसके पास करें पांच दुकानों का निर्माण शासकीय भूमि पर हुआ है अगर गांधी चौराहे पर बाउंड्री वालों को हटाया जा रहा है तो यहां पर अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती है इस सवाल का जवाब में उन्होंने कहा है सड़क निर्माण कार्य के दौरान जो भी अतिक्रमण होगा उसे हटाया जाएगा ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा संजय जोशी कांग्रेस नगर अध्यक्ष शौकीन पटेल मंडलम अध्यक्ष राजेश राठौर सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी पवन संघवी पार्षद पूरण चंदेल फजले नबी भीमराज राठौर शिवनारायण अभिषेक पाटनी युवराज इरिया महेश धाकड रघुवीर सोलकी इब्राहिम बोहरा पंकज ऐरन राजेंद्र एरन