पुलिस ने 25 ठेला संचालक का बनाया पंचनामा


ओमप्रकाश कसेरा
जावद स्थानीय बस स्टैंड की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के प्रयास में कल रविवार शाम करीब 6:15 पर पुलिस ने 25 ठेला संचालक का पंचनामा बनाया क्योंकि वह मुख्य सड़क के पास अपने ठेले खड़े कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे थे इसलिए ठेला संचालक पर कार्रवाई हुई परंतु दुकानों के बाहर सामान रखकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले दुकानदारों के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई,

इंदिरा कंपलेक्स के सामने से दिग्विजय कंपलेक्स होते हुए शास्त्री चौक तक मुख्य सड़क के पास चना मूंगफली, फ्रूट व्यवसायी, एवं सब्जी व्यवसायी सहित लगभग 25 ठेला संचालक का पुलिस द्वारा पंचनामा बनाया गया, वहीं दूसरी ओर इंदिरा कंपलेक्स के सामने से बटेश्वर महादेव मंदिर तक कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर टेबल, कुर्सी, एवं अधिक संख्या में सामग्री रखकर मार्ग अवरुद्ध किया जाता है परंतु यहां पर मार्ग अवरुद्ध करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पंचनामा बनाने की कार्रवाई फिलहाल नहीं हुई, जबकि सबसे अधिक ट्रैफिक जाम की स्थिति यहीं पर होती है,
एक और यात्री बस रोक कर रखना, तो दूसरी और दुकानदारों द्वारा अपनी सामग्री मुख्य सड़क के पास रखे जाने से मार्ग की चौड़ाई कम हो जाती है जिससे अवरुद्ध होता है,

एंबुलेंस तो कभी पुलिस वाहन ट्रैफिक जाम के अंदर दिखाई देते हैं, पिछले दिनों 11 जनवरी को शाम के समय बस स्टैंड के उक्त मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी, इसी दौरान पुलिस का वाहन भी ट्रैफिक जाम के अंदर फंसा हुआ दिखाई दिया,
इससे पहले दिसंबर महीने में दो बार ट्रैफिक जाम होने के कारण एम्बुलेंस कुछ देर खड़ी रही, इस प्रकार बस स्टैंड पर आए दिन ट्रैफिक जाम होता रहता है, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए नगर परिषद से लगाकर पुलिस प्रशासन द्वारा सकारात्मक प्रयास नहीं किए गए, जिसका परिणाम यह है की आए दिन आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, और कभी-कभी विवाद की स्थिति होती है, जिससे आपसी समझाइश कारण मामला सुलझा लिया जाता है,

शास्त्री चौक के यहां पर भी होता है ट्रैफिक जाम
लक्ष्मीनाथ चौक से पुलिया के ऊपर होते हुए बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर शास्त्री चौक के आसपास कुछ ठेला संचालक द्वारा अपने ठेले शास्त्री चौक के पास एवं अपनी दुकानों के पास खड़े नहीं कर मुख्य सड़क के पास खड़े किए जाते हैं, जिससे इस मार्ग से होकर निकलने वाले वाहन चालक एवं पैदल निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, किसी ठेला संचालक के मोटरसाइकिल टच हो जाती है तो ठेला संचालक द्वारा विरोध कर विवाद किया जाता है, परंतु अपना ठेला मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर खड़ा नहीं किया जाता है, पुलिया के ऊपर भी यही हाल है, यहां पर भी ठेला संचालक ठेले खड़े कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे हैं,

नगर के अंदर मुख्य मार्गों पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी सामग्री दुकानों के बाहर रखकर माग विरुद्ध किया जा रहा है, परंतु यहां पर भी नगर परिषद द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से मुख्य मार्ग से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है,
और कुछ मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल को मुख्य सड़क पर खड़ी करते हैं उनके खिलाफ भी पुलिस प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई करना चाहिए,

पंचनामा बनाए जाने के दौरान ए,एस,आई चंद्र सिंह तंवर, प्रधान आरक्षक चितरंजन पांडे, शैलेंद्र सिंह चौहान, नटराज सिंह झाला, आदि उपस्थित रहे, इन्होंने ठेला संचालक को समझाइए दी कि वह मार्ग अवरुद्ध नहीं करें, और अपने ठेले एक साइड में रोक कर अपना व्यवसाय करें



मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से इस संबंध में सवाल किया गया की बस स्टैंड पर कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक संख्या में सामग्री रखकर मार्ग अवरुद्ध किया जाता है, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है,
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा प्रभारी एसडीएम चंद्र सिंह धारवे से उन्होंने बस स्टैंड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में चर्चा की है
प्रशासन एवं पुलिस के संयुक्त सहयोग से बस स्टैंड पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी,

प्रभारी एसडीएम
चंद्र सिंह धारवे के द्वारा भी यही कहा गया कि वह बस स्टैंड से अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में मुख्य नगर परिषद अधिकारी जगजीवन शर्मा से चर्चा करेंगे,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने