15 जनवरी को होगा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की चंगेरा - डूंगलावदा स्थित नीमच नवीन कृषि उपज मंडी शाखा का उद्घाटन

इब्राहीम बोहरा। नीमच की नवनिर्मित कृषि उपज मंडी चंगेरा - डूंगलावदा के मुहूर्त में कुछ न कुछ आड़े आता ही रहा है ,  जिसमे हाल ही में 23 अक्टूबर 2024 को कृषि उपज मंडी समिति नीमच सचिव ने अपने पत्र क्रमांक 2533 में मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष और सचिव को सम्बोधित करते हुए लिखा था कि दिनांक 05 नवम्बर 2024 से चंगेरा - डूंगलावदा स्थित नविन कृषि मंडी प्रांगण में लहसुन की नीलामी प्रारम्भ करने हेतु सभी व्यापारियों से व्यवस्थाएं करने का अनुरोध किया गया था। 

किन्तु नविन मंडी प्रांगण में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का कार्य अधूरा होने के कारण पुनः व्यापारी संघ द्वारा लहसुन की नीलामी का स्तनांतरण करने के आदेश को ख़ारिज करवा दिया गया। 

इसी सन्दर्भ में 07 नवम्बर 2024 को नीमच SDM ममता खेड़े ने जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नविन मंडी प्रांगण का जायज़ा लिया था और बैंक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने और अन्य छोटी - बड़ी समस्याओं का निराकरण करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों एवं ठेकेदारों को निर्देश भी दिए थे। 

इसी के चलते सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 को स्टेट बैंक की नवीन मंडी प्रांगण स्थित शाखा जो कि वर्तमान में भोलियावास शाखा को यहाँ स्थानांतरित किया जाना है की सोमवार को टेक्निकल टेस्टिंग कर बुधवार दिनांक 15 जनवरी 2025 को बैंक शाखा का शुभारम्भ होना प्रस्तावित है। 

हालाँकि उपरोक्त दिए गए चित्रों से आप अनुमान लगा सकते हैं कि वर्तमान में कितना कार्य हुआ है और कितना अधिक कार्य होना बाकी है ,  किन्तु यदि बैंक शाखा का संचालन शुरू कर दिया जाता है तो मंडी व्यापारी संघ के पास लहसुन की नीलामी का स्थानांतरण रुकवाने की कोई अनुकूल वजह नहीं रह जाएगी ,  इसी के बीच लहसुन कृषकों को यह सौगात कब तक मिलेगी, वह समय बताएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने