महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी तीन हजार ट्रेनें : अश्विनी वैष्णव
प्रयागराज : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए रेलवे ढाई साल से काम कर रहा है। इस पर अब तक करीब पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए 523 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। सात से अधिक नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। महाकुंभ के दौरान तीन हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। रेल मंत्री वैष्णव झूंसी रेलवे स्टेशन और नए रेलवे ब्रिज का निरीक्षण करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित लाने और ले जाने के लिए तीन हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। भीड़ का दबाव न बढ़े इसके लिए टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं को यात्रा करायेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है। नए प्लेटफार्म भी बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे के काम में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए समन्वय की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही तीनों रेलवे जोन के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 7 से ज्यादा नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं। इसके साथ ही 23 से ज्यादा होल्डिंग एरिया बनाकर स्टेशन के दोनों तरफ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि एक रिंग सर्किट का निर्माण किया गया है। प्रयागराज क्षेत्र में 21 रेलवे फ्लाईओवर और रेल अंडरपास बनाए गए हैं।