दादाजी परिवार द्वारा रोड किनारे सो रहे गरीबों, बूढ़ों के लिए अलाव जलाने की की व्यवस्था



भोपाल, -  सद्गुरु श्री बजरंग दास दादाजी परिवार की प्रेरणा से आचार्य गुरुदेव पंकज जी शर्मा ने भोपाल के रोड पर सो रहे गरीब लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की।

दादाजी परिवार के सदस्य शहर में रात्रि में लकड़ियों की व्यवस्था कर अलाव जलाने का कार्य कर रहे हैं। यह कार्य झुग्गी क्षेत्र में जगह-जगह किया जा रहा है।

विक्रांत शर्मा अपनी टीम के साथ इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं। वे रात्रि में गाड़ी में लकड़ी रखकर रोड के किनारे सो रहे बुजुर्ग लोगों को लकड़ी प्रदान करते हैं।


दादाजी परिवार के इस कार्य को सच्ची सेवा की मिसाल कहा जा सकता है। यह कार्य न केवल गरीबों की मदद करता है, बल्कि समाज में मानवता की भावना को भी बढ़ावा देता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने