मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल )- आज मुंबई में एम.के फिल्म तथा रॉयस ग्रुप ऑफ कंपनीज के तत्वावधान में फिल्म प्रोड्यूसर मनोज केसरी, को ऑर्गनाइजर, प्रोड्यूसर पूनम रॉय जी, इवेंट मैनेजर,अवार्ड शो नीलम रॉय जी, प्रोडक्शन मैनेजर शबनम सिंह के नेतृत्व में मुंबई में एक भव्य एम.के. इंटरनेशनल अवार्ड का आयोजन मेयर हॉल के विशाल सभागार में धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष, मजदूर संगठन के नेता अभिजीत राने, लीजेंड फिल्म अभिनेता रमेश गोयल, मुंबई ए. एस.पी. संजय पाटिल, के कर कमलों द्वारा डुप्लीकेट मिथुन दा, डुप्लीकेट सलमान खान, राजा खान, प्रोड्यूसर, सिंगर प्रमोद रावल, कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर निर्मल गुलेरिया, लीजेंड एक्टर तारा शर्मा, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर केवल कुमार, डॉक्टर प्रतिभा, मीडिया, डायरेक्टर अंजन गोस्वामी, बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक राइटर बाल नवले, फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल, फोटोग्राफर चंद्रप्रकाश मांझी इत्यादि लोगो को एम.के. इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। ओर इस अवॉर्ड फक्शन में को ऑर्गनाइजर पूनम रॉय, प्रोडक्शन नीलम रॉय जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में पूनम रॉय, नीलम रॉय ने अवार्ड फंक्शन में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। एंकर उन्नति ने उपरोक्त अवार्ड फंक्शन का अच्छा संचालन किया।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश