सुबह सवेरे की खास खबरों पर एक नज़र
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, संविधान दिवस पर आज कार्यक्रम का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, सुबह 9.30 बजे से लोकभवन में होगा कार्यक्रम, UPSIFS की दो दिवसीय कार्यशाला आज से होगी, मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि, आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे UPSIFS, विभिन्न विशेषज्ञ 2 दिवसीय कांफ्रेंस में होंगे शामिल
➡लखनऊ- राज्य आबकारी मंत्री नीतिन अग्रवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, संभल में हुए बवाल पर बोले नीतिन अग्रवाल, संभल की आगजनी व हिंसा वर्चस्व की राजनीति का नतीजा, तुर्क-पठान विवाद ने न केवल शांति भंग की- अग्रवाल, आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए- मंत्री, यूपी पुलिस की तत्परता सराहनीय है- नीतिन अग्रवाल
➡लखनऊ- नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण 27 को, उपचुनाव के चलते इन विधानसभा क्षेत्रों में नहीं हुआ पुनरीक्षण, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी , 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को चलेगा विशेष अभियान, पुनरीक्षण के दौरान 30 नवंबर और 8 दिसंबर को विशेष अभियान
➡लखनऊ- करहल में बढ़ा भाजपा का ग्राफ, आलू बेल्ट में बढ़ी सपा की चुनौती, विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद भाजपा उत्साहित, सपा ने नहीं लिया सबक तो खामियाजा भुगतेगी , सपा को सचेत होने की जरूरत
➡लखनऊ- भारी न पड़ जाए बसपा का उपचुनाव न लड़ने का फैसला, फैसले से आजाद समाज पार्टी की दलितों में बढ़ेगी पैठ, बहुजन समाज पार्टी संगठन भी पड़ेगा कमजोर, दूसरे दल से गठबंधन करना बन सकती है मजबूरी
➡लखनऊ- उपचुनाव में कथित धांधली के सुबूत आयोग को सौंपेगी सपा, प्रदेश स्तर पर जुटाए जा रहे वीडियो, फोटो और शिकायती पत्र, इस काम में अनुभवी नेताओं की टीम लगाई गई है, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सपा की विशेष नजर
➡लखनऊ- बिजली निगमों को निजी हाथों में देने की तैयारी, घाटे की दुहाई देकर अपनाया जाएगा पीपीपी मॉडल, शुरुआत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम से संभव, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से भी शुरुआत संभव
➡लखनऊ- विदेश में युवाओं को नौकरी दिलाने की तैयारी, मिशन रोजगार के तहत एक लाख युवाओं के लिए लक्ष्य, विदेश में नौकरियों के अनुरूप युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित, इसके लिए 10 करोड़ का बजट मिल चुका है, प्रशिक्षण से नौकरी दिलाने तक का जिम्मा, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोसाइटी का पंजीकरण होगा
➡लखनऊ- पीडब्ल्यूडी से मांगा गया बांड भरने वालों का ब्योरा, 10 करोड़ या इससे ज्यादा के बांड भरनेवालों का ब्योरा मांगा, आयकर विभाग ने बांड भरने वालों व उनकी कंपनियों के नाम मांगे, पीडब्ल्यूडी को बांड भरवाने के मकसद को भी बताना होगा
➡लखनऊ- अपराध से जुटाई संपत्ति पीड़ितों में बंटेगी, अधिग्रहण और कुर्की के लिए एसओपी जारी, संपत्ति की नीलामी कर दो माह के भीतर वितरित करेंगे डीएम, अभी राज्य सरकार ऐसी संपत्तियों को जरूरतमंदों को आवास देकर कर रही
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा संभल , 12 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा सम्भल, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे करेंगे अगुवाई, अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाएगा
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, मुंबई 26/11 को कायराना आतंकी हमला बताया , जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम, प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को कोटिशः नमन- सीएम, आतंकवाद की समाप्ति के लिए एकजुट और संकल्पित हों- योगी
➡सोनभद्र- 4 दिन से लापता छात्रा की मांगी गई फिरौती , हाईस्कूल की छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात , अपहरणकर्ताओं ने छात्रा के भाई से मांगी 10 लाख की फिरौती, 19 वर्षीय छात्रा के भाई के मोबाइल पर छात्रा का भेजा वीडियो, पैसे न मिलने पर छात्रा की हत्या करने की दी धमकी, परिजनों ने विंढ़मगंज क्षेत्र के युवक पर भगाने का लगाया था आरोप, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को किया था गिरफ्तार , छात्रा के सकुशल बरामदगी में जुटी इलाकाई पुलिस, जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना
➡प्रयागराज - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आएंगे प्रयागराज, 11.20 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पार्टी पदाधिकारियों के साथ केशव प्रसाद मौर्य करेंगे बैठक, 12.50 बजे से महाकुंभ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, 2 बजे एमएनएनआईटी में तृतीय कुंभ कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
➡बाराबंकी - संभल की घटना को लेकर बोले पूर्व कांग्रेस सांसद, कहा- सरकार में बैठे लोगों ने ही दिया अंजाम, पूर्व सांसद डॉ पीएल पुनिया मामले को लेकर कहा, उपचुनाव में किये हथकण्डों को छिपाना मकसद- पुनिया, प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं, जब एक बार सर्वे हो चुका था, तो दोबारा सर्वे क्यों
➡जौनपुर- ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रेक पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा, जीआरपी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, शाहगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर हुआ हादसा
➡संभल - संभल हिंसा में सात प्राथमिकी दर्ज, सपा सांसद बर्क, विधायक बेटे समेत 2750 पर केस, कुल 27 उपद्रवी गिरफ्तार, इंटरनेट पर रोक जारी, पुलिस ने कहा- बर्क की टिप्पणी से लोग भड़के, 30 तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
➡कन्नौज - जान जोखिम में डालकर यात्रा करने का वीडियो वायरल, माल ढोने वाले वाहन दे रहे किसी बड़े हादसे को दावत, लोडर के ढाले पर खडे होकर बनाया गया वीडियो, सदर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली जाने वाले रोड का मामला
➡प्रयागराज - महाकुंभ क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के शिविर का भूमि पूजन आज, सुबह 10 बजे होगा वीएचपी के शिविर का भूमि पूजन, महाकुंभ तक वीएचपी के शिविर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह ने दी जानकारी
➡दिल्ली - संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, आज राज्यसभा और लोकसभा की बैठकें नहीं होंगी, 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा , शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा, सत्र के दौरान लोकसभा की 19 बैठकें होंगी, राज्यसभा की 9 बैठकें शीतकालीन सत्र में होंगी.
➡दिल्ली- संविधान अपनाने के आज पूरे हुए 75 साल, संविधान दिवस पर आज होगा राष्ट्रपति का संबोधन, राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू करेंगी दोनों सदनों को संबोधित, केंद्र सरकार एक साल चलने वाले कार्यक्रम शुरू करेगी, 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान' की होगी शुरूआत, अभियान की शुरूआत पुराने संसद भवन से होगी, 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, 26 जनवरी 1950 को देशभर में संविधान लागू किया गया