उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीज को इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई है। जिंदगी और मौत से लड़ रहे पीड़ित मरीज ने हाथ जोड़कर खुद डॉक्टरों से ईलाज की भीख मांगी। इसके बाद भी डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा और वेंटिलेटर नहीं मिलने से उसकी सांसें थम गईं। इससे नाराज परिवारीजनों ने हंगामा किया। हालांकि, केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि हार्ट फेल होने के बाद मरीज को लाया गया था। उसको वेंटिलेटर की जरूरत थी पर खाली न होने से रेफर कर दिया गया। इस दौरान मरीज की मौत हो गई। मरीज अबरार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीज को इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई है।
byIbrahim Bohra
-
0