रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
मरुधरा किसान यूनियन अलवर ने मुख्यमंत्री के नाम अलवर एडीएम प्रथम को दिया उचित मांगो को लेकर ज्ञापन
मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान के निर्देश पर अलवर टीम से प्रतिनिधिमंडल ने अलवर मिनी सचिवालय में एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल को किसानों की दो प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में दीपक बालियान ने बताया कि रबी की फसल बुवाई की तैयारी चल रही है लेकिन डीएपी खाद की कमी के कारण बुबाई प्रभावित हो रही है सरसों की भी बिना डीएपी के ही बुवाई करनी पडी और अब गेहूं की बुवाई का टाइम चल रहा है लेकिन खाद के दूर दूर तक दर्शन नहीं उन्होंने ज्ञापन में समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है साथ ही जो निराश्रित पशु किसानों के खेतो को चट कर जाते हे जिनसे बचाव के लिए किसान को रात भर भयंकर सर्दी में खेतों की रखवाली करनी पडती है साथ ही निराश्रित पशु सडको पर भी यमराज बनकर घूमते हे आए दिन दुर्घटना होती रहती है इनसे आम जनता और किसान को बचाने के लिए जरूरी उपाय किए जाए और इन्हें किसी सुरक्षित स्थानों पर छोडा जाए ताकि इन्हें भी आश्रय मिले और भूखा सडको पर ना भटकना पडे इन्हें आवारा से निराश्रित कहने से इनकी स्थिति नहीं सुधरेगी इनके लिए जरूरी उपाय किए जाए जिसमें उपस्थित रहे रघुवीर सैनी प्रदेश सचिव जगन्नाथ गोयल प्रदेश महासचिव सुरेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे