महाकुंभ क्षेत्र में जमीनों का समतलीकरण लगभग पूर्ण

महाकुंभ मेला 2025 में आगामी 18 नवंबर से जमीन का वितरण कार्य होगा शुरू

महाकुंभ क्षेत्र में जमीनों का समतलीकरण लगभग पूर्ण

हर वर्ष जब संगम की रेत पर माघ मेला शुरू होता है तो भूमि वितरण सबसे पहले अखाड़ा परिषद को किया जाएगा भूमि आवंटन, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा संस्थाओं को भूमि आवंटन।
इस बार महावीर मार्ग में बनेगा दो पीपा पुल, एक पुल रहेगा अमृत स्नान करने वाले नागा साधु और अन्य अखाड़ों तथा संस्थाओं के लिए आवंटित, अमृत स्नान पर्व में इसी पीपा पुल से करेंगे आवागमन। 
अमृत स्नान पर्व के दिनों में रहेगा विशेष आवागम प्लान, स्नान मार्ग पर आम श्रद्धालुओं का रहेगा प्रवेश निषेध।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने