शिवमहापुराण कथा में शामिल होंगे सीएम योगी, डोमरी सतुआ बाबा आश्रम में तैयारियां जोरों पर
वाराणसी : डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित शिवमहापुराण कथा में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
20 से 26 नवंबर तक पतित पावनी माँ गंगा के तट पर सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) शिवपुराण कथा का वाचन करेंगे। कथा में शिवभक्ति का माहौल निर्मित होगा और करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के जुटनें की संभावना है। माँ गंगा की कलकल धारा के बीच महादेव की महिमा का वर्णन भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को कथा स्थल पर पहुंचकर शिवमहापुराण सुनेंगे और आश्रम के महामंडलेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा से भेंट करेंगे। उनके दौरे के लिए आश्रम के पीछे एक हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों नें स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर कथा स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चनप्पा, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी नीतू, एसीपी कोतवाली इशान सोनी और रामनगर इंस्पेक्टर राजू सिंह उपस्थित रहे।
कथा स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। गंगा तट पर आयोजित इस महापुराण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिससे वाराणसी का यह क्षेत्र पूरी तरह शिवमय हो जाएगा।