चाचौड़ा गुना मध्य प्रदेश से सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला शासन का बुलडोजर


चाचौड़ा गुना मध्य प्रदेश से सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में अवैध अतिक्रमण पर चला शासन का बुलडोजर          
चाचौड़ा विधानसभा के मधुसूदन गढ मैं अवैध अतिक्रमण पर शासन ने की कार्रवाई।नगर में जगह-जगह हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की नगरवासी के द्वारा कुछ समय से अवैध अतिक्रमण की शिकायत कि जा रही थी इससे पहले एक दिन पहले सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था कि वह अपनी दुकानो के सामने सेअवैध अतिक्रमण हटा ले पर किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया इस को लेकर कलेक्टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार 22/11/24को कलेक्टर महोदय डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री विकास आनंद के नेतृत्व में तहसील मधुसूदनगढ़ के भोपाल रोड पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण टीनशेड, फुटपाथ, हाथ ठेला, गुमठी, चबूतरा आदि को हटाये जाने की कार्यवाही की गई। 

आज की गयी उक्‍त कार्यवाही के दौरान नगर पालिका अमले द्वारा मेन चोराहे से भोपाल रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाकर नाला एवं नालियों को मुक्त कराया गया। सीसी रोड की चौडा़ई लगभग 20 फुट थी, जिसे अतिक्रमण हटाने के उपरांत बढ़कर लगभग 60 से 80 फुट हो गई है। अतिक्रमण हटाये जाने में नगर के दुकानदारों, नागरिकों द्वारा भी सहयोग किया गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ श्री विकास कुमार आनंद, तहसीलदार श्री धीरेन्द्र गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर, राजस्व दल आरआई, पटवारी कोटवार, श्री संदीप यादव थाना प्रभारी मधुसूदनगढ, पुलिस बल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने