संक्षेप में आज के मुख्य समाचार
➡️ इज़राइल-लेबनान युद्धविराम समझौता सुबह 10 बजे होने के आसार,समझौते को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक़ हिज़बुल्ला को लिटानी नदी के दक्षिण में अपनी सशस्त्र उपस्थिति ख़त्म करनी होगी। इसराइली सेना को भी दक्षिणी लेबनान ख़ाली करना होगा। इसके बाद 60 दिन के भीतर लेबनान की सेना की इस क्षेत्र में तैनाती होगी। ये युद्धविराम समझौता लेबनान की सरकार के लिए इस मायने में अहम है कि उसे ब्लू लाइन यानि कि लेबनान इज़राइल सीमा पर अपनी आधिकारिक सेना और सुरक्षा बलों की तैनाती का मौक़ा मिल रहा है। अब तक इन क्षेत्रों में हिज़बुल्ला का का दबदबा था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के मुताबिक़ हिज़्बुल्लाह के निशस्त्र किया जाने का भी प्रावधान था। पर वो नहीं हुआ। अब जब इज़राइली हमलों में हिज़बुल्ला बहुत कमज़ोर पड़ चुका है तो लेबनान की आधिकारिक सेना कमान सँभालने जा रही है। वैसे लेबनान की आधिकारिक सेना अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से हथियार आदि हासिल नहीं कर पायी इसलिए उसके पास हिज़बुल्ला जैसी ताक़त नहीं रही है। हिज़बुल्ला इसलिए ताक़तवर रहा और अपनी चलाता रहा क्योंकि उसे गुप-चुप तरीक़े से ईरान से हथियार मिलता रहा। लिहाज़ा लेबनान की सरकार चाहते न चाहते भी हिज़बुल्ला पर निर्भर थी।
➡️ संभल, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, "अब तक 7 FIR दर्ज की गई हैं, 22 लोगों को नामजद किया गया है और 27 को गिरफ्तार किया गया है। 74 लोगों की पहचान की गई है और अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हमारी प्राथमिकता स्थिति को सामान्य करना है... लोग सहयोग कर रहे हैं, न केवल जांच के लिए, बल्कि स्थिति को सामान्य करने के लिए भी... फिलहाल हम सबूत एकत्रित करने का काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे... हम समाज के सभी वर्गों के लोगों से बेतुके और निराधार बयान देने से बचने का आग्रह कर रहे हैं... हमें उम्मीद है कि कल तक चीजें सामान्य हो जाएंगी। आगे की कार्रवाई की जाएगी..."
➡️ राजस्थान।उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत उदयपुर शहर के जगदीश चौक से 500 मीटर की परिधि में आगामी आदेश तक निषेधाज्ञा जारी की है।एक स्थान पर समूह में 5 या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
➡️ हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे... इसके साथ ही चार बार यह पद ग्रहण करने वाले राज्य के अकेले नेता का खिताब उनके हिस्से होगा... सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में करने की परंपरा है, लेकिन इस बार जेएमएम की जीत बड़ी है और समर्थकों के साथ-साथ कैडरों का उत्साह भी बढ़ाने वाली है.
➡️ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा
CM ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
कई अहम मुद्दों पर हुई दोनों के बीच चर्चा
➡️ पाकिस्तान में इमरान ख़ान की रिहाई के लिए बड़ा प्रदर्शन
➡️ बांग्लादेश में संत चिन्मय दास देशद्रोह के मामले में गिरफ़्तार
➡️ मणिपुर हिंसा केस में एनआईए ने तीन मामले दर्ज किए
➡️ मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क
➡️ मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
➡️ शादी के झांसे के नाम पर रेप केस का ट्रेंड चिंताजनक , सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर लंबे समय तक चले शारीरिक संबंध को बहुत बाद में आपराधिक केस से जोड़ा जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
➡️ तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का काम लगभग पूरा, मुख्यमंत्री के अनुसार अबतक 92 फीसदी काम पूरा
➡️ बिहार लोकसेवा आयोग का परिणाम घोषित
उज्ज्वल कुमार उपकार बने BPSC टॉपर
BPSC के लिए 470 अभ्यर्थी चुने गए
➡️ दिल्ली: सफाई कर्मियों को आज अपने घर पर खाना खिलाएंगे अरविंद केजरीवाल
➡️ दिल्ली।आज फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही, कई अहम बिल पर होगी चर्चा..हंगामे के आसार