भोपाल :- फेसबुक पर Live आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में इस बार, कविर्विदो ने देश के नाम, बेटियों को सुरक्षित रखने, उन्हें पढ़ाने, बढ़ाने ओर समाज की मुख्यधारा का मूल स्रोत बनाने का पैगाम दिया। ज्ञात हो कि, काव्य धारा प्रवाह नाम की संस्था, Facebook पर प्रत्येक सप्ताह Live कवि सम्मेलन का आयोजन करती है, इस बार राष्ट्र के प्रमुख उत्सव "करवा चौथ" की पूर्व संध्या पर, यह Live कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, इस बार के कवि सम्मेलन में, देश को एक बहुत ही मजबूत और आवश्यक संदेश देते हुए, अपने कार्यक्रम के उद्देश्य को सार्थक किया।काव्य धारा प्रवाह मंच की संस्थापिका श्रीमती पायल पटेल जी ने ,भारत पत्र के रिपोर्टर अनुरुद्ध कौरव से संक्षिप्त वार्तालाप में बताया कि, उनका Live कवि सम्मेलन का कार्यक्रम, देश, साहित्य ओर जनमानस के कल्याण के लिए समर्पित है और इस पर, लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।इस बार के कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था, मंच अध्यक्ष श्री दौलत सिंह ठाकुर जी ने सम्भाल रखी थी और उनका संचालन भी लाजवाब रहा।मंच पर कार्यक्रम का शुभ आरंभ मां सरस्वती जी की वंदना से हुआ, आदरणीया रोशनी रावत जी ने मां सरस्वती जी की वंदना की।मंच पर सर्वप्रथम, बिहार के नवोदित कविर्विद श्री आदित्य कुमार को आमंत्रित किया गया।उन्होंने मानव समाज के लिए बहुत ही प्यारी एवं उत्साह वर्धन करने वाली रचना पढ़ी।इनके बाद, ग्वालियर की कवयित्री आदरणीया आशा पाण्डेय जी को आमंत्रित किया गया।उन्होंने"अबकी आई हो जो दिवाली, इतना करना।""बेटी ओर बेटों में फर्क, मत करना।।"नामक रचना पढ़ी, जिसमें उन्होंने देश ओर समाज को, बेटियों के संबंध में , बहुत ही शानदार रचना पढ़ी, उन्होंने अपनी रचना में, बेटियों के समग्र विकास करने पर जोर दिया और उन्हें देश ओर समाज के विकास का मूल स्रोत बताया।इसके बाद उन्होंने, मां भारती के सम्मान में भी रचना पढ़ी।मंच के शिखर पर, आदरणीया रोशनी रावत जी को आमंत्रित किया गया,उन्होंने अपना रचना पाठ, श्री राम जी की स्तुति गाकर किया ओर इसके बाद, उन्होंनेकरवा चौथ जैसे पावन पर्व पर, एक शानदार रचना पढ़ी। जिसे सुनकर सभी वाह वाह करने लगे।मंच संचालक श्री दौलत सिंह ठाकुर जी ने, मंच पर चल रहे कार्यक्रम का समापन, विधिवत रूप से किया। मंच संस्थापिका श्रीमती पायल पटेल जी ने, भारत पत्र को बताया कि, उनका अगला कार्यक्रम, विश्व ओर भारत देश के सबसे बड़े त्योहार, दीपावली के पर्व पर आधारित रहेगा। जिसमें देश के जाने माने कविर्विद हिस्सा लेकर मंच की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने कि, उनका यह Live कवि सम्मेलन, दिन रात, हिंदी साहित्य की साधना में तत्पर है , ओर सदैव हिंदी साहित्य लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने मंच को साझा करने वाले सभी साहित्यकारों, दर्शको, श्रोताओं एवं मीडिया स्तंभों का भी अभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
Tags
अनुरुद्ध कौरव