बालोतरा भारत पत्र राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. बालोतरा के प्रबन्ध संचालक गौतम सिंह जैन ने बताया कि बैंक की 8 वीं शाखा समदड़ी रोड बालोतरा का उद्घाटन डॉ० श्री अरूण चौधरी पचपदरा विधायक, श्रीमती सुमित्रा जैन सभापति एवं अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंघवी के आतिथ्य में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न हुआ।
बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंघवी ने बैंक की प्रारंभ से गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि बैंक में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। आप सभी अधिक से अधिक बैंक से जुड़कर बैंकिंग कार्य करने हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक सुविधा एवं लोकरयुक्त समदड़ी रोड़ पर बैंक शाखा पर का शुभारंभ पर बैंक संचालकों को बधाई प्रेषित की गई।
नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन ने बैंक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित गणमान्यजनो से बैंक कार्य में सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा अपने संबोधन में बैंक कार्यों की प्रशंसा की गई, कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक निदेशक महेन्द्र कुमार वैद ने किया, बैंक उपाध्यक्ष गणपतलाल ढेलड़िया ने सभी उपस्थित गणमान्यजनो का आभार ज्ञापित किया गया इस अवसर पर बैंक संचालकगण- डॉ. घेवरराम भील, चन्द्रादेवी बालड़, तारा खत्री, महेन्द्र कुमार वैद, ललीत कुमार प्रजापत, लालचन्द पुनीत, हस्तीमल जाटोल, सहवृत संचालक-पवन कुमार बांठिया, अभिषेक गुप्ता, सदस्य कुम्पाराम पंवार, देवाराम चौधरी, दिलीप सालेचा सहित बालोतरा के गणमान्य नागरिक मदनराज चौपड़ा, चैलाराम चौधरी, रमेश गुप्ता, लादुराम चौधरी, वासुदेव गहलोत, भैरूलाल नामा, उमाराम पटेल, कान्तिलाल हुण्डिया, हितेश पटेल बैंक के स्टाफ हरिप्रकाश पटेल, शंकरराम चौधरी, नैनपुरी गोस्वामी मौजूद रहे।
Tags
भारत पत्र राजस्थान