उरई (जालौन) जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 21 अक्तूबर को राजकीय आईटीआई (कैंपस परिसर), उरई में सुबह साढ़े दस बजे से रोजगार मेला व कॅरिअर काउंसलिंग का आयोजन होगा। अभ्यर्थियों की कॅरिअर काउंसलिंग के माध्यम से उनके भविष्य निर्माण के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आलोक मिश्रा जी ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित राजकीय आईटीआई में कॅरिअर काउंसलिंग एवं रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो। यह रोजगार मेला पूरी तरह नि:शुल्क है। अभ्यर्थी किसी भी कंपनी को नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेनदेन न करें। यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेनदेन करता है तो इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।
संवाददाता कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश खास खबर