कांग्रेस पार्टी ने निकाली किसान न्याय यात्रामध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर गुना जिले की मधुसूदनगढ़ तहसील में किसान न्याय यात्रा निकाली गई

गुना मध्य प्रदेश से संवाददाता सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी ने निकाली किसान न्याय यात्रा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर गुना जिले की मधुसूदनगढ़ तहसील में किसान न्याय यात्रा निकाली गई। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह की अगुवाई में मधुसूदनगढ़ पहुंची न्याय यात्रा में जिले की सभी तहसीलों से किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लेकर मधुसूदनगढ़ पहुंचे। इसके बाद तहसील मुख्यालय पर एक सभा रखी गई, जिसमें वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर किसानों के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य इसलिए नहीं बढ़ाया जा रहा है, ताकि दुनिया में सबसे बड़े तेल उत्पादक और नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडाणी को फायदा पहुंचाया जा सके।
इससे पहले जिले के अलग-अलग गांवों से ट्रैक्टर पर सवार किसानों का रैला विभिन्न मार्गों से मधुसूदनगढ़ कस्बे के बाहर जमा हुआ। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए और मक्का का समर्थन मूल्य ढाई हजार रुपए करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किए गए इस प्रदर्शन के दौरान गुना, बमौरी, चांचौड़ा, राघौगढ़, आरोन और कुंभराज तहसीलों के किसानों ने ट्रैक्टर रैली के रूप में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई। मधुसूदनगढ़ में हुई आमसभा में विधायक जयवर्धन सिंह, बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल ने भाजपा सरकार को खूब खरी-खटी सुनाई। उन्होंने न्याय यात्रा को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहाकि 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से न्याय का रास्ता खुल गया है। देशभर में कांग्रेस गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज बुलंद करती रहेगी। जयवर्धन ने तंज कसा कि भाजपा ने 10 सालों में किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था। इसके आसपास भी भाजपा नहीं पहुंच सकी। वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उम्मीद थी कि वे सबसे ज्यादा सोयाबीन पैदा करने वाले अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए कुछ करेंगे, लेकिन उन्होंने भी 4800 रुपए समर्थन मूल्य घोषित कर किसानों को निराश कर दिया। जयवर्धन ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर खरीदी और पंजीयन में देरी करती है। ताकि किसान आनन-फानन में विरोध न करे। इसलिए कांग्रेस ने मोर्चा संभाला है। इस बार किसान सोयाबीन की उपज का भाव 6 हजार रुपए लेकर ही रहेगा।
*खुलेआम लूट रहे हैं भाजपा के लोग*
किसान न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस ने एक बार फिर गुना सहित आसपास 4 जिलों में जिला सहकारी बैंकों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई और भाजपा पर हमला बोला। जयवर्धन ने कहाकि भाजपा के लोग किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण गुना, चंदेरी, कोलारस और ग्वालियर की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखाओं में सामने आए सैकड़ों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार है। जयवर्धन सिंह ने दावा किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने