चाचौड़ा गुना मध्य प्रदेश से संवाददाता सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट।चाचौड़ा नगर मे रामलीला निमंत्रण के लिए भगवान का विमान निकासी चल समारोह निकाला गया चाचौड़ा चंपावती की आदर्श रामलीला की स्थापना सन 1875 में हुई। नगर चाचौड़ा प्रमुख गन मान्य लोगों ने सेठ जय गोपाल दास महेश्वरी जी की बैठक में एकत्रित होकर सर्व समाज विचार किया कि नगर में रामलीला का मंचन किया जाए इसमें प्रमुख रूप से राजा जय मंडल सिंह जी को आमंत्रित किया गया उसे समय राजा चाचौड़ा के थे गणमन नागरिक सेठ जय गोपाल दास महेश्वरी श्री गोरेलालजी जैन ठाकुर कम्बोध सिंह राजपूत रामलाल माली जलालुद्दीन वकील साहब राधेलाल कायस्थ एवं समस्त नागरिकों की मीटिंग कर विचार किया काशी रामनगर से रामलीला को आमंत्रित कर लीला मंचन किया जावे तब से आज तक चाचौड़ा की रामलीला चली आ रही है सन 1875 से 2024 आज तक चली आ रही है डेढ़ सौ साल होने पर है मंदिरों पर भगवान को निमंत्रण देकर वापस चल समारोह रामलीला मंच पर आया।
चाचौड़ा नगर मे रामलीला निमंत्रण के लिए भगवान का विमान निकासी चल समारोह निकाला गया।
bySneha Sawaliya
-
0