गर्भवती महिलाओ के लिए पोषण आहार आवश्यक- डॉ रघुवंशी
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना । सेवा भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित सुपोषित भारत समर्थ भारत कार्यक्रम का समापन सेवा भारती आनंद धाम के अध्यक्ष डॉ एल.के.शर्मा के नयापुरा गुना स्थित राज सोनोग्राफी पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सेवा भारती जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी ने उपस्थित गर्भवती महिलाओ को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि गर्भ में पल रहे शिशु के लिए महिलाओ को पोषण आहार बहुत आवश्यक है। गर्भावस्था के समय महिलाओ को पोष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम, निश्चित टीके एवं आयरन की गोली बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ एल.के. शर्मा ने बताया कि कुपोषण गर्भ से शुरु होता है । जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण सही विधि हर त्रैमासिक जांच गर्भवती महिला की होनी चाहिए । प्रथम त्रैमासिक जांच से भविष्य में होने वाले कुपोषण और मातृ मृत्यु दर की संभावना को चिन्हित कर उसे रोकने का प्रयास और बाद में हर त्रैमासिक जांच से इनको निम्नतम पर लाया जाता है। जो कि 2011 से अटल बाल मित्र योजना के तहत ये प्रकल्प चल रहा है। जिससे लगातार इन आंकङो में सुधार आ रहा है। डॉ शर्मा जी के द्वारा चल रहे सेवा कार्यों का गुना में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। समापन कार्यक्रम में सेवा भारती के विभाग समन्वयक अनुज कान्त उदैनिया,जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, बृजेश श्रीवास्तव,जिला कार्यालय प्रमुख नरेंद्र सेंगर, जिला समन्वयक प्रमोद यादव के साथ-साथ गर्भवती महिलाओ के साथ उनके परिवार जन उपस्थित रहे।