BIG BREAKING : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन में होगा 12 स्थानों पर भूमिपूजन, नीमच विधानसभा के ग्राम सगराना में लगेगा सीमेंट प्लांट, पढ़े खबर





नीमच। उज्जैन में एक और दो मार्च को आयोजित होने जा रहे रिजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 644.97 एकड़ भूमि पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्लांट लगाए जाएंगे। इसमें लगभग 8014.94 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इसके माध्यम से 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के 12 से अधिक औद्योगिक स्थानों पर विभिन्न इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ यादव करेंगे। 

इसी के अंतर्गत नीमच जिले स्थित सगराना में मेसर्स गोल्डक्रेस्ट सीमेंट प्रा लिमिटेड के 3400 करोड़ के सीमेंट प्लांट का भी वर्चुअल भूमि पूजन सीएम मोहन यादव करेंगे। 
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री, चेतन्य कुमार काश्यप मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्य किए जाएंगे। 

उक्त आयोजन के तहत नीमच में भी 01 मार्च 2024 को सुबह 10.15 बजे टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में विशिष्ट अतिथि सुधीर गुप्ता सांसद संसदीय क्षेत्र मंदसौर, दिलीपसिंह परिहार विधायक नीमच, ओमप्रकाश सखलेचा विधायक जावद, अनिरूद्ध माधव मारू विधायक मनासा, सज्जनसिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, स्वाती गौरव चौपड़ा अध्यक्षा नगरपालिका नीमच, शारदाबाई धनगर अध्यक्षा जनपद पंचायत नीमच, रानी कुंवर विक्रमसिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत सगराना की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट