योगा करते हुए पीएम मोदी का 35 साल पुराना वीडियो वायरल? पड़ताल में दावा झूठा निकला

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर योगा करते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता कि ये शख्स कई कठिन आसन भी कर रहा है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 35 साल पुराना है और इसमें पीएम मोदी योगा करते दिख रहे हैं।

और सच क्या है?

  • वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर भी यही वीडियो मिला। MCPetruk नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 12 मई 2016 को अपलोड किया गया है।
  • यूट्यूब पर दिए गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, वीडियो 1938 में बनी एक मूक ( साइलेंट) फिल्म का है, जिसमें योग गुरु बीकेएस अयंगर योगा करते दिख रहे हैं।
  • द अटलांटिक वेबसाइट पर हमें 2014 का एक आर्टिकल मिला, जिससे पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो में योगा करते दिख रहे शख्स योग गुरु बीकेएस अयंगर ही हैं।

ये भी पढ़ें



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
35-year-old video of PM Modi doing yoga goes viral


source https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/35-year-old-video-of-pm-modi-doing-yoga-goes-viral-127947373.html

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट