प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचे, केशुभाई को श्रद्धाजंलि देंगे; 2 दिन के दौरे में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे। मोदी आज दिवंगत केशुभाई पटेल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।

शनिवार को केवडिया जाएंगे
मोदी आज कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मोदी के गुजरात दौरे के दूसरे दिन यानि शनिवार को सरदार पटेल की जयंती भी है। इस मौके पर मोदी केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। वे एकता दिवस की परेड में भी मौजूद रहेंगे। इस परेड में गुजरात पुलिस, सेंट्रल रिजर्व आर्म्ड फोर्सेज, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, CISF और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के जवान हिस्सा लेंगे।

मोदी के दौरे से पहले पुलिस के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कैंपस के कर्मचारियों और यहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। इनमें से 21 जवानों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Prime Minister Narendra Modi on 2 day visit to Gujarat


source /national/news/prime-minister-narendra-modi-on-2-day-visit-to-gujarat-127864223.html

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट