भारत-म्यांमार के सीमाई इलाके में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता मापी गई

भारत और म्यांमार की सीमा पर शुक्रवार रात भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप रात करीब 10 बजे आया।

इससे दो हफ्ते पहले दिल्ली-एनसीआर में शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम के रेवाणी के पास था। राजस्थान और यूपी में भी झटके महसूस किए गए थे।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Earthquake in the border region of India-Myanmar, 5.3 on Richter scale measured


source /national/news/earthquake-in-the-border-region-of-india-myanmar-53-on-richter-scale-measured-127522571.html

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने